कलेक्शन एजेंट से हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 1.25 लाख

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | October 22, 2025 7:02 PM

जानकीनगर. कलेक्शन एजेंट से अपाचे बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश एक लाख 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गये. सरसी थानाक्षेत्र के बुढ़िया-चंपानगर मुख्यपक्की सड़क जगन्नाथपुर मोड़ के नजदीक बीती शाम यह वारदात हुई. इस बाबत सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित ने सरसी थाना में लिखित आवेदन दिया है. मामले की जांच -पड़ताल की जा रही है. जांचोंपरांत सत्य पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, भारत फायनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट रवि कुमार अपनी गाड़ी की डिक्की में एक लाख पच्चीस हजार रुपए लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में जगन्नाथपुर मोड़ के नजदीक एक अपाचे बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार सटाकर डिक्की में रखे एक लाख पच्चीस हजार रुपए लूटपाट कर फरार हो गए. पीड़ित कलेक्शन एजेंट के शोर-मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. घटना की सूचना मिलते ही डायल112 एवं सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है