प्रतिष्ठान में घुसकर आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद हमलावरों ने मालिक को दी जान से मारने की धमकी
सोमवार की रात आधे दर्जन से अधिक हमलावरों ने शहर के मरंगा स्थित एक प्रतिष्ठान में घुसकर न केवल प्रतिष्ठान को खाली करने को कहा, बल्कि अवैध हथियार लहराते हुए जान से मार डालने की भी धमकी दी.
मरंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी पूर्णिया. सोमवार की रात आधे दर्जन से अधिक हमलावरों ने शहर के मरंगा स्थित एक प्रतिष्ठान में घुसकर न केवल प्रतिष्ठान को खाली करने को कहा, बल्कि अवैध हथियार लहराते हुए जान से मार डालने की भी धमकी दी. युवा व्यवसायी सह प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर कुमार लक्ष्य के पिता हम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने इस संबंध में मरंगा थाना में आवेदन दिया है. मामले को लेकर मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में प्रतिभा ट्रेडर्स के प्रो कुमार लक्ष्य ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान के ठीक सामने दर्जनों बालू लोड ट्रक व ट्रैक्टर अवैध तरीके से खड़े रहते हैं. ऐसे दुकानदारी करने में न केवल परेशानी हो रही है, बल्कि आने जाने का रास्ता ही बंद हो जाता है. उनका प्रतिष्ठान जहां है, वह जमीन मरंगा थाना के उफरैल निवासी शंभू यादव व अभय यादव दोनों भाइयों की है. बालू लोड ट्रक व ट्रैक्टर सुबह से लेकर शाम तक अवैध तरीके से उनके प्रतिष्ठान के सामने खड़ा करने को लेकर शंभू यादव व अभय यादव से कई बार शिकायत की गयी थी, लेकिन इस शिकायत का उन दोनों भाइयों पर कोई असर नहीं हुआ. शिकायत का असर उलटा हो गया और देर शाम शंभू यादव और अभय यादव अपने सात-आठ सहयोगियों के साथ उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे और जगह खाली करने की धमकी देने लगे और नहीं खाली करने पर जान से मारने की भी धमकी लगातार देने लगे. इतना ही नहीं, एक सहयोगी के हाथ में कट्टा लहरा रहा था, जिसे बार-बार गोली चलाने को शंभू यादव कह रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से उनकी जान बच गयी. अगर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता, तो उन्हें गोली मार दी गयी होती. उन्होंने बताया कि शंभू यादव व अभय यादव की जमीन उनके द्वारा लीज पर लेकर लोहे का व्यवसाय कर रहे हैं, जिसकी अवधि 2030 तक की है, जिनका एग्रीमेंट उनके पास है. उन्होंने बताया कि हमलावरों की करतूत प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे मरंगा थाना की पुलिस को मुहैया कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
