पूर्णिया विवि में 233 सहायक प्राध्यापक व 61 एलडीसी कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द

61 एलडीसी कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द

By Abhishek Bhaskar |

– उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजने पर सिंडिकेट की बैठक में लगी मुहर पूर्णिया. शिक्षकों और कर्मियों को दूर करने के लिए पूर्णिया विवि ने कवायद तेज कर दी है. पूर्णिया विवि ने 233 सहायक प्राध्यापक और 61 एलडीसी कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया है. इस सिलसिले में उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. शनिवार को कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की 22 वीं बैठक में उच्च शिक्षा विभाग को इस आशय का प्रस्ताव भेजने को हरी झंडी दे दी गयी. इसके साथ ही 17 विषयों में 168 पदों पर गेस्ट लेक्चरर की बहाली को भी सिंडिकेट ने अनुमोदित कर दिया. इससे अंगीभूत महाविद्यालयों में फीजिक्स 11, कैमिस्ट्री 16, मैथमैटिक्स 15, बॉटनी 08, जूलॉजी 08, कॉमर्स 06, पॉलिटिकल साइंस 14, हिस्ट्री 09, जियोग्राफी 09, साइकोलॉजी 20, सोशियोलॉजी 13, होम साइंस 03, एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री 02, हिन्दी 12, इंग्लिश 17, म्यूजिक 01, उर्दू 04 समेत कुल 168 गेस्ट लेक्चरर की तैनाती जल्द हो जायेगी. बैठक में डीएसडब्लू प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, कुलसचिव प्रो. अखिलेश कुमार, कुलानुशासक डॉ. उदय नारायण सिंह,विभागाध्यक्षगण डॉ. बिपाशा राहा, प्रो. वीणा रानी, पूर्णिया कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह, डीएस कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य प्रो. प्रशांत कुमार , प्रो. एम पी सिंह, प्रो. कमल किशोर सिंह, प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, अशोक बादल, कौशल्या जायसवाल समेत सिंडिकेट सदस्य मौजूद रहे. —————— वार्षिक बजट 2026-27 को किया अनुमोदित विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सिंडिकेट की 22 वीं बैठक में पूर्णिया विवि के आगाामी वित्तीय वार्षिक बजट 2026-27 को पारित कर दिया गया. अन्य एजेंडा में 28 गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को पद के विरूद्ध सम्मिलत कर लिया गया है. नये यूएमआइएस के चयन को स्वीकृति दी गयी. शिक्षकों एवं कर्मियों की नियुक्ति एवं सेवा संबंधी प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >