profilePicture

सड़क निर्माण को लेकर सांसद को दिया आवेदन

नगर निगम के वार्ड संख्या 30

By ARUN KUMAR | April 10, 2025 5:46 PM
an image

पूर्णिया. नगर निगम के वार्ड संख्या 30 अंतर्गत हनुमान बाग लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर सांसद पप्पू यादव को आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि लगभग 800 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा सड़क त्रिभुवन कुमार के घर से सती शिव मंदिर होते हुए पंकज सिंह के घर तक जाता है. यहां बरसात के दिनों में जल जमाव रहता है, जिससे स्थानीय लोगों को सड़क होकर गुजरने में परेशानी होती है. मोहल्ले के लोगों द्वारा सड़क के पक्कीकरण करने की मांग की गई है. इस संबंध में हनुमान बाग के तीन दर्जन लोगों द्वारा हस्ताक्षर कर संसद को आवेदन देकर सड़क निर्माण का गुहार लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version