डॉग कुमार के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने का आया आवेदन , अज्ञात पर मामला दर्ज
अज्ञात पर मामला दर्ज
बनमनखी (पूर्णिया). बनमनखी अंचल में डॉग कुमार के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन आया है. इस आवेदन को संदिग्ध और बदनाम करने की साजिश मानते हुए अंचल के आरओ ने बनमनखी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, दिनांक 08.10.2025 को आवेदन संख्या बीआरसीसीओ/2025/27437944 के तहत एक व्यक्ति द्वारा आवेदन जमा किया गया था. आवेदन में पिता का नाम कुत्ता कुमार, माता का नाम डॉगी देवी तथा मोबाइल नंबर 9955699339 अंकित किया गया था. जब अंचल कार्यालय ने जांच की तो मामला संदिग्ध पाया गया. राजस्व अधिकारी, बनमनखी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लिखा कि यह कृत्य कार्यालय प्रशासन को बदनाम करने की साजिश प्रतीत होता है. उन्होंने थानाध्यक्ष बनमनखी को पत्रांक 2732 दिनांक 22/10/2025 के माध्यम से निर्देशित किया है कि उक्त मोबाइल नंबर से जुड़े व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. राजस्व अधिकारी के हस्ताक्षरित आवेदन को लेकर मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. फोटो:-22 पूर्णिया 25- अंचल कार्यालय बनमनखी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
