अनिता सिंह बनीं भाजपा जिला प्रवक्ता

भाजपा ने अनिता सिंह को प्रवक्ता के रुप में नियुक्त किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व संग़ठन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने अनिता सिंह को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है.

By ARUN KUMAR | May 19, 2025 7:10 PM

पूर्णिया. भाजपा ने अनिता सिंह को प्रवक्ता के रुप में नियुक्त किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व संग़ठन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने अनिता सिंह को प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले अनिता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी के रुप में रह चुकी हैं. भाजपा प्रवक्ता नियुक्त किये जाने पर अनिता ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसनिया व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह का आभार प्रकट किया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें प्रवक्ता का दायित्व मिला है, वे उस विश्वास पर खड़ी उतरने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जनकल्याण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है