आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

भवानीपुर

By ARUN KUMAR | November 7, 2025 8:36 PM

भवानीपुर. मतदान को लेकर महिला पर्यवेक्षिका स्मिता कुमारी एवं पुष्पा कुमारी ने अपने-अपने सेक्टर की सेविकाओं व सहायिकाओं को साथ लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. महिला पर्यवेक्षिका ने रैली में कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का एक ही उपाय है समय से मतदान करना. मतदान ही लोकतंत्र की नींव है. समय बीत जाने पर आप चाह कर भी मतदान नहीं कर सकते. 11 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान करें. कहा कि मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. रैली में सेविका बबीता कुमारी, रेणु कमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, जहां आरा सहित दर्जनों सेविका सहायिका शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है