बसमनपुर गांव में मजदूर पर गिरा बिजली का तार, मौत

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | August 12, 2025 5:46 PM

भवानीपुर.भवानीपुर प्रखंड के सोनमा पंचायत के वार्ड संख्या 1 बसमनपुर गांव में मंगलवार की सुबह करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय उमेश मंडल पिता अयोधी मंडल निवासी बसमनपुर के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, उमेश मंडल गांव के ही राजेश मंडल के घर मजदूरी करने गए थे. काम के दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर उनपर गिर गया. तार की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में उन्हें सीएचसी भवानीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. मृतक के घर पहुंचे रुपौली विधायक शंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी और मृतक की पुत्री की शादी में मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मौके से ही बिजली विभाग के अधिकारियों को कॉल कर तत्काल विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. घटना के बाद से मृतक के घर समेत पूरे गांव में मातम पसरा है. मौके पर सरपंच सुजीत कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मंटू कुमार मंडल, समिति सदस्य भूपेंद्र कुमार उर्फ विक्की, वार्ड सदस्य आशीष कुमार, बरुण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है