बिहार पेंशनर समाज की अमौर शाखा गठित
बिहार पेंशनर समाज शाखा
पूर्णिया. बिहार पेंशनर समाज शाखा अमौर का चुनाव डॉक्टर रामशरण मेहता के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर जिला पेंशनर समाज के सचिव दिलीप कुमार चौधरी एवं संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित थे. चुनाव के क्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेंशनर समाज को क्रियाशील बनाने में सभी पेंशनर सदस्य अपना सहयोग सदैव देते रहेंगे. पेंशनर समाज की सक्रियता के चलते ही पेंशनर अपना पेंशन ससमय प्राप्त करते आ रहे हैं और भविष्य में भी पेंशनरो के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण होता रहेगा. पेंशनर समाज के अमौर शाखा के लिए पन्द्रह सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. कार्यकारिणी समिति का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. इसमे सभापति पद पर मो. ममनुन आलम, सचिव के पद पर मो. अनवारूल हक और कोषाध्यक्ष के पद पर मो. शमशाद आलम निर्वाचित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
