18576 किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित : विधायक
872 रसोईया को अब मिलेंगे 3300 रुपये प्रतिमाह
254 विद्यालय में कार्यरत 872 रसोईया को अब मिलेंगे 3300 रुपये प्रतिमाह प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की बीस वीं किस्त जारी किया गया. इसके तहत बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के 18576 किसानों के खाते में 3 करोड़ 71 लाख 52000 भेज दिया गया है. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार की एक-एक जनता की खुशहाली के लिए अनेक ऐतिहासिक फैसला किया है,जो बिहार की जनता के उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. किसानों के खाते में रुपया स्थानांतरित होते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा जो समय रहते पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा सके. वहीं वर्तमान बिहार सरकार ने उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी एवं मध्यान भोजन बनाने वाली रसोइया के मानदेय को भी दोगुना कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड के 254 विद्यालयों में कुल 872 रसोईया को प्रतिमाह 1650 रुपए का मानदेय प्राप्त होता था जिसे बढ़ाते हुए बिहार सरकार ने अब 3300 प्रतिमाह कर दिया है,वहीं बनमनखी के 30 उच्च विद्यालय में कार्यरत रात्रि परहरी का मानदेय दोगुना करते हुए 5000 के जगह 10000रु प्रतिमाह कर दिया गया है . शिक्षा अनुदेशक की राशि को दोगुनी कर दी गयी है. विधायक श्री ऋषि ने बताया कि सरकार के द्वारा इस प्रकार के लिए गए फैसले बिहार में खुशहाली ला रहा है जिससे आम जनों का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर लगातार बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
