पूर्णिया में 3.30 लाख पेंशनधारियों के खातों में भेजी गयी 36.79 करोड़ की राशि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को 1100 रुपये की बढ़ी हुई दर से पेंशन राशि हस्तांतरित की गयी.

By ARUN KUMAR | August 10, 2025 7:22 PM

समारोह में डीएम ने वयोवृद्ध पेंशनधारियों का किया सम्मानित

पूर्णिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को 1100 रुपये की बढ़ी हुई दर से पेंशन राशि हस्तांतरित की गयी. इसके तहत जिले में कुल तीन लाख 30 हजार 066 लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से कुल 36 करोड़ 79 लाख 300 रुपए की राशि भेजी गयी है. यह राशि जुलाई 2025 के महीने के लिए है. इस मौके पर महानंदा सभागार में आयोजित समारोह में डीएम अंशुल कुमार ने वयोवृद्ध पेंशनधारियों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. वरीय उप समाहर्ता सह सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग डेजी रानी ने बताया कि पूर्णिया जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत एक लाख आठ हजार 437 लाभार्थी, मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना के एक लाख 35 हजार 877 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 25 हजार 992 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 27 हजार 292 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना के एक हजार 630 लाभार्थी एवं बिहार राज्य दिव्यांगता पेंशन योजना के 30 हजार 838 लाभार्थियों को पेंशन की राशि का हस्तांतरण सीधे उनके खाते में किया गया.

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूर्णिया जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर, नगर निकाय स्तर और जिला स्तर पर किया गया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण सरकारी पहल से जुड़ सकें. बढ़े हुए पेंशन के हस्तांतरण से सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी बहुत ही हर्षित हुए. गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की राशि 400 को बढ़ाकर 1100 कर दी गयी है. मौके पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयचंद यादव, वरीय उपसमाहर्ता डेजी रानी, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, दिलीप सरकार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है