यूपीएससी परीक्षा में सफल अमित कुमार को मिला सम्मान
रामबाग निवासी पूर्व डीएसपी स्व. विनोद नारायण यादव व अहिल्या देवी के सुपुत्र अमित कुमार यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 709 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है.
समारोह में महापौर समेत लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी पूर्णिया. रामबाग निवासी पूर्व डीएसपी स्व. विनोद नारायण यादव व अहिल्या देवी के सुपुत्र अमित कुमार यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 709 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. उनके सम्मान में रविवार की रात्रि रामबाग स्थित उनके आवास पर समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर महापौर विभा कुमारी व समाजसेवी जितेंद्र यादव ने अमित कुमार यादव को बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. अमित कुमार वर्तमान में भागलपुर जिले में डीएसपी के पद पर पदस्थापित हैं. उन्होंने डीएसपी पद पर रहते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की. अमित कुमार यादव ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नेत्रहाट स्कूल से पूरी करने के बाद आइआइटी मुंबई से बीटेक किया तथा बीपीएसी की परीक्षा पास कर भागलपुर में डीएसपी के पद पर कार्यभार संभाला था. सम्मान समारोह में पहुंची महापौर विभा कुमारी ने अमित कुमार यादव की इस सफलता के लिए उन्होंने उनकी मां अहिल्या देवी को बधाई देते हुए कहा कि आपने तमाम बाधाओं के बाबजूद अपने कर्तव्य-पथ पर अटल रही और अपने बेटे का हौसला आफजाई करती रही. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में अमित कुमार ने 709 वां स्थान लाकर हम सबों का मान-सम्मान बढ़ाया है. हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप सब हम सबों का मान-सम्मान बढ़ाएं. यह आपके पिता के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर डा. वासुदेव यादव, प्रो. शिवमुनि यादव, प्रो. देवनारायण यादव, प्रो. पटवारी यादव, प्रो. राकेश, प्रो. श्यामानंद, नंदू यादव, अरूण कुमार अकेला, जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन, उमेश कुमार यादव, डा. रूपेश कुमार, डा. शिशिर, राजद के प्रदेश महासचिव अरूण कुमार यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रामशरण मेहता, यादव महासभा के उमेश यादव के आलावा अमित की बहन डा. रश्मि रथी, डा. रागिनी रथी, डा. राजेश यादव, मनीष आनंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
