102 एम्बुलेंस कर्मियों ने पहली सितंबर से हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय
पूर्णिया
पूर्णिया. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने एक सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस बाबत जिला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कनौजिया को हड़ताल पर जाने से सम्बंधित एक पत्र भी समर्पित किया है. अपने पत्र में कर्मियों ने अपने नियोक्ता कंपनी पर उन सभी का शोषण करने का आरोप लगाया है. कर्मियों का आरोप है कि सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा पेमेंट भुगतान में श्रम अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जाता है. वहीं दूसरी ओर उन सभी से ज्यादा समय तक काम भी लिया जाता है. कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के अलावा उक्त आशय का पत्र उनलोगों ने मुख्यमंत्री समेत अन्य सम्बंधित विभागों को भी डाक द्वारा प्रेषित किया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में अगर विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है तो आगामी सितम्बर माह की पहली तारीख से सभी 102 एम्बुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और इससे मरीजों व उनके परिजनों को होनेवाली परेशानियों के लिए संचालक सेवा प्रदाता संस्था जिम्मेवार होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
