हड़ताल से नौवें दिन भी बाधित रही एंबुलेंस सेवा, मरीजों को परेशानी
भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 अगस्त की मध्यरात्रि से एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप है.
भवानीपुर. भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 अगस्त की मध्यरात्रि से एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप है. सोमवार को टोटो से घायल एक बाइक सवार को पूर्णिया रेफर करने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. निजी वाहन से लेटाकर ले जाने की सुविधा नहीं मिलने से मरीज और परिजनों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. एंबुलेंस सेवा बाधित होने से ग्रामीणों को हर छोटे-बड़े हादसे में निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि जब तक हड़ताल समाप्त नहीं होती, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इधर,102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ, शाखा पूर्णिया के बैनर तले मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मी अडिग हैं. उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि हड़ताल की सूचना जिला के पदाधिकारियों को भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
