amaur assembly Election 2025 News : चुनाव के वक्त ही हैदराबादी बिरयानी को आती है सीमांचल की याद : इमरान प्रतापगढ़ी
amaur assembly Election कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के पक्ष में अमौर हाईस्कूल मैदान में और धमदाहा विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में केनगर चंपानगर रोड के पास भोकराहा मैदान में की जनसभा
amaur assembly Election 2025 News : अमौर/बैसा/केनगर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अमौर विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के पक्ष में अमौर हाईस्कूल मैदान में और धमदाहा विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में केनगर चंपानगर रोड के पास भोकराहा मैदान में बुधवार को जनसभाएं की. अमौर हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से इंसानियत का पैगाम देती है. जनता के हर मुद्दों पर आवाज उठाती है. उन्होंने औवेसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबादी बिरयानी को चुनाव के वक्त ही सीमांचल याद आती है. उन्होंने युवाओं से जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कांग्रेस की गरीबों और किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लेख किया. इस दौरान मुजफ्फर गुर्जर, डाॅ सोएब अख्तर, पूर्व प्रमुख प्रवेज आलम, महफूज आलम, अबु शायम, गुलाम रब्बानी हरिपुरी, बिरेन्द्र झा, पूर्व मुखिया आसिफ, शमसाद आलम, इकबाल, हैदर आलम, संजीर आलम, अब्दुल, शमीम आलम, जाहिद आलम, मिन्हाज आलम, मजहर आलम, जमशेद आलम, शाहनवाज आलम, फिरदोश आलम अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के भोकराहा मैदान में सभा में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार का फैसला अब गुजरात के व्यापारी नहीं, बल्कि बिहार का बेटा तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और बिहार कांग्रेस के नेता करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को अपनी उंगलियों पर नचाने की कोशिश करने वाले गुजरात के व्यापारी इस राज्य की आत्मा को कभी नहीं समझ सकते. भाजपा मंदिर – मस्जिद, हिंदू – मुस्लिम की बात करती है, तो इंडिया गठबंधन पढ़ाई, दवाई, रोजगार, पलायन जैसी गंभीर समस्या के निदान पर बात करते हैं. चुनावी सभा को राजद की प्रवक्ता प्रियंका भारती, राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
