शिशु मंदिर वासुदेवपुर में हुआ पूर्व छात्र मिलन समारोह

मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद मौर्य ने पूर्व छात्रों को समाज और राष्ट्र के निर्माण में दायित्व का कराया बोध

By Abhishek Bhaskar | November 5, 2025 12:20 AM

बीकोठी. मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हराकोठी में मंगलवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि पूर्णिया विभाग प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद मौर्य, पूर्णिया विभाग के संयोजक वीरेंद्र मेहता, पूर्णिया संकुल संयोजक बिंदेश्वरी महतो ,विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, सह सचिव मनीष कुमार भगत, कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवेश कुमार सिंह ,प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रस्तावित कार्यक्रम की प्रस्तावना पूर्णिया विभाग संयोजक वीरेंद्र मेहता ने रखी. मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद मौर्य ने पूर्व छात्रों को समाज और राष्ट्र के निर्माण में दायित्व का बोध कराया. साथ ही पंच परिवर्तन में पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी आचरण एवं सामाजिक समरसता आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका और कर्तव्यनिष्ठा पर चिंतन मनन करने कहा गया. मंच संचालन पूर्व छात्र किशन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है