स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की किस्त अटकने का आरोप

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | November 19, 2025 6:48 PM

पूर्णिया. छात्र राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से पढ़ाई कर रहे छात्र परेशान हैं. बिस्मिल ने बताया कि नियम के अनुसार अंकपत्र जमा करने पर ही अगली किस्त जारी होती है. आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने यूजी के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और चारों सेमेस्टर के अंकपत्र ही नहीं दिए. इस वजह से छात्रों की किस्तें रुकी हुई हैं और पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है. बिस्मिल ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय ने तुरंत सेशन सुधार, रिजल्ट जारी करने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने पर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो छात्र राजदआंदोलन, प्रदर्शन और चरणबद्ध विरोध कार्यक्रम शुरू करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है