लोगों के लिए पर्यटन स्थल बना निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट
जिले में द्रुत गति से चल रहे एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए न सिर्फ स्थानीय निवासी बल्कि सात समंदर पार के देशों में भी बैठे भारतीय जिनका पूर्णिया से कुछ न कुछ संबंध रहा है.
पूर्णिया. जिले में द्रुत गति से चल रहे एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए न सिर्फ स्थानीय निवासी बल्कि सात समंदर पार के देशों में भी बैठे भारतीय जिनका पूर्णिया से कुछ न कुछ संबंध रहा है, वे भी बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं. सभी पूर्णिया हवाई अड्डे से हवाई जहाज के उड़ान भरने की प्रतीक्षा में हैं. अबतक इस जिले के लोगों ने अमूमन हवाई सेना के फाइटर जेट्स को यहां के आसमान में गरज के साथ गर्वीले अंदाज में ज्यादातर उड़ान भरते देखा है. इसके अलावा यदा-कदा दिन अथवा शाम या रात के समय टिमटिमाते तारों के बीच से जलती बुझती लाल और नीली चमकदार लाइट्स वाले हवाई जहाजों को सीधे तौर पर उड़ते देखा है. लेकिन जब से शहर के चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन के निकट आम लोगों की उड़ान के लिए स्थायी तौर पर पूर्णिया में हवाईअड्डे का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, सभी की आशाएं इससे जुड़ गयी हैं और सभी के सपने जल्द पूर्ण होने की उम्मीदें जग गयी हैं. खासकर जल्द ही उड़ान शुरू किये जाने की घोषणा ने सभी के अरमानों को पंख लगा दिए हैं. अब हर व्यक्ति वहां की ताजा-तरीन जानकारियों के लिए उत्सुक नजर आता है सभी के अपने अपने सपने हैं कि जल्द ही पूर्णिया की धरती से वे हवाई जहाज पर बादलों की सैर करेंगे.
पूर्णिया समेत अन्य जिलों से रोजाना परिवार के साथ पहुंच रहे हैं लोग
पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन की अनुमानित तिथि के जारी होने के बाद से न सिर्फ पूर्णिया बल्कि आसपास के अन्य जिलों के निवासियों के बीच यह हवाई अड्डा बेहद कौतूहल का विषय बन गया है. हर रोज दर्जनों लोग अपने परिवार और सगे संबंधियों को लेकर वहां का नजारा देखने पहुंच रहे हैं. आनेवालों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक शामिल हैं जिनकी झिलमिल रोशनी वाली आंखों में भी इस निर्माण कार्य को देख अलग ही प्रकार की चमक का एहसास होता है. यहां पहुंचने वालों में चार पहिया वाहनों के अलावा दो पहिया वाहनों से भी हर रोज दर्जनों युवक युवतियां उक्त स्थल पर जाकर भिन्न भिन्न स्थानों एवं नाम तथा स्थल प्रदर्शित किये गये बड़े-बड़े बोर्डों के नजदीक खड़े होकर अलग अलग पोज में अपनी तस्वीरें खींचवाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.
सेल्फी पॉइंट बना एयरपोर्ट का बोर्ड
यह स्थान एक प्रकार से युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि बुजुर्गों के लिए भी फोटोशूट और सेल्फी पॉइंट बना हुआ है. गांव की शाखा सड़क से हवाई अड्डे की ओर मुड़ते ही चौड़ी सड़क से लेकर निर्माणाधीन क्षेत्रों और एयरपोर्ट भवन के भीतर सभी स्थानों पर जा जा कर वहां का नजारा ले रहे हैं लोग. इस वजह से फिलहाल वहां का हाल किसी पर्यटन स्थल की तरह बना हुआ है. लोगों का भी कहना है कि वे यहां से टेक ऑफ और लैंड करने वाले जहाजों में यात्रा कर पायें अथवा नहीं जिले में हवाई अड्डा का होना सभी पूर्णिया वासियों के लिए गौरव का एहसास है.
शहर से कनेक्टिविटी को लेकर सभी के मन में हैं सवाल
जिले में हवाई अड्डे को लेकर लोग आश्वस्त हो चुके हैं कि आज नहीं तो कल बहुत जल्द इस एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है, लेकिन शहर से इसकी कनेक्टिविटी को लेकर लोगों के मन में अभी भी कई अनुत्तरित सवाल हैं. हालांकि शहर के मधुबनी और मरंगा को कनेक्ट करने वाली बाईपास सड़क से लेकर डीएवी चौक होकर पश्चिम कारी कोसी चुनापुर पुल तक की स्थिति से इसके मुख्य सड़क का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि चुनापुर घाट पुल के बाद के रास्ते की स्थिति अभी तक पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पायी है. वैसे तो पूर्णिया एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए चारों ओर से रास्ते हैं, लेकिन इसका मुख्य रास्ता किधर सुनिश्चित होगा यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
