हर हाल में सितंबर में पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू हो हवाई सेवा : सांसद
पप्पू यादव ने जतायी नाराजगी
पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में लापरवाही पर पप्पू यादव ने जतायी नाराजगी पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक बार फिर निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेषकर बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग और पथ निर्माण विभाग की धीमी और लापरवाह कार्यशैली पर गहरी नाराज़गी जाहिर की. सांसद ने कहा कि आज एयरपोर्ट का उद्घाटन होना था, लेकिन अफसोस की बात है कि काम अधूरा है. अगर पूरी तत्परता से काम हुआ होता तो आज पूर्णिया से दरभंगा की तरह यात्री सेवा शुरू हो जाती.सांसद यादव ने बताया कि भारतीय विमानपतन निदेशालय के अधिकारी हाल ही में पूर्णिया एयरपोर्ट का जायजा लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने उनका आभार जताया कि एयरपोर्ट का उनका हिस्सा पूरी ईमानदारी और तन्मयता से पूरा किया गया है लेकिन साथ ही उनसे आग्रह किया कि बिहार सरकार के विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की जाए, क्योंकि निर्माण की गुणवत्ता से समझौता किया गया है और भ्रष्टाचार हावी है. सांसद ने अधिकारियों के समक्ष उन लोगों के मुआवजे का मुद्दा भी उठाया जिनकी जमीन एयरपोर्ट के लिए अधिगृहित की गई थी. उन्होंने कहा कि उनलोगों अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एक विशेष कैंप लगाकर प्रभावित परिवारों को मुआवजा वितरित किया जाएगा.उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट शुरू होने का लाभ केवल पूर्णिया ही नहीं, बल्कि कोसी, सीमांचल और नेपाल तक के लोगों को मिलेगा। नेपाल से यात्री भी सीधे यहां से उड़ान भर पाएंगे. यही कारण है कि उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया था कि 450 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एयरपोर्ट के साथ-साथ दरभंगा की तरह यहां से यात्री सेवा भी जल्द शुरू हो. उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी कोशिश होगी कि सितंबर तक पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा हर हाल में शुरू हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
