सभी जाति-धर्म के लोगों के हित की बात करता है एआइएमआइएम : अख्तरूल
कार्यकर्ता सम्मेलन
– एआइएमआइएम के कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ने किया संबोधित बैसा. एआइएमआइएम की ओर से रविवार को अलनसर ऐकेडमी के प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. सम्मेलन के दौरान प्रखंड कमेटी को सशक्त और विस्तार करने का निर्णय लिया गया. वहीं एआइएमआइएम के नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई. उसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जानेवाली तैयारी पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया और रणनीति बनाई गई. सम्मेलन के दौरान पार्टी के जिला, प्रखंड व पंचायत के नेताओं ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्र की बातें रखी.इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि यह कार्यक्रम विस चुनाव के मद्देनजर मिशन 2025 के सिलसिले में है. उन्होंने एमआईएम को सिर्फ मुस्लिम समुदाय की पार्टी से खारिज करते हुए सभी की पार्टी बतायी. उन्होंने कहा कि यह पार्टी सभी समुदायों के दबे-कुचले लोग, गरीब लोग, बेरोजगार सहित अन्य की पार्टी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कदाचार, परिवारवाद, जातिवाद वाले लोगों के हाथ में देश की सत्ता है, जहां पर इंसाफ हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि हम कतई एक समुदाय की बात नहीं कर सकते. हमें तो सभी जाति, धर्म, समुदाय के लोगों की बात करनी है. उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो विकास गरीब का होना चाहिए था, उसकी जगह केंद्र एवं राज्य सरकार सिर्फ पूंजीपति लोगों का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों एवं दलितों को पीछे रखने को लेकर भरपूर कोशिश करते रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
