दिन में गुनगुनी धूप पर, शाम के बाद सर्द हवा से छूटने लगी कंपकपी

दिन में गुनगुनी धूप पर

By ARUN KUMAR | December 18, 2025 6:03 PM

पूर्णिया. आखिरकार मौसम ने अपना तेवर बदलना शुरूकर दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आलोक में गुरुवार से ठंड तेज हो गई. हालांकि दिन में धूप निकली पर मौसम का मिजाज सर्द रहा.हालांकि लोगों ने दिन में गुनगुनी धूप का आनंद जरुर लिया पर शाम के बाद सर्द हवा हड्डी को बेधने लगी. वर्फीली हवा के साथ पछिया चलते रहने के कारण ठिठुरन बढ़ गई. शहर अब कड़ाके की ठंड की चपेट में आने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो अगले दो दिनों के बाद से ठंडी हवा के कारण लोगों की कंपकपी छूटने लगेगी. वैसे, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब तापमान में भी अपेक्षाकृत गिरावट आएगी जिससे दिन में धूप निकलने के बावजूद कनकनी काअहसास होगा जबकि सूर्यास्त होने के बाद कंपकपी छूटेगी. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 22 दिसम्बर से सर्द हवाओं के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. इससे कोल्ड डे बनने की स्थिति आ सकती है. वैसे, गुरुवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, कोहरे की धुंध के साथ गुरुवार की सुबह हुई. सात बजे के बाद धूप भी खिल कर निकली. लोगों ने पूरे दिन गुनगुनी धूप का आनंद लिया. मगर जब तक लोग धूप की तपिश का अहसास करते तब तक शाम कोहरे की धुंध में लिपट गई और सर्द बयार ने परेशान कर दिया. दरअसल,दोपहर बाद से ही धूप की गर्माहट धीरे-धीरे कम होती चली गई और सर्द हवाओं का झोंका शुरू हो गया और शाम होते-होते ठंड तेज हो गई. ठंड के कारण बाजारों में लोग शरीर पर गर्म ऊनी कपड़ों के लबादे लादे चलते नजर आए. ठंड की तल्खी कुछ इस कदर रही कि बचाव के लिए घरों व सड़कों पर शाम के बाद लोग अलाव जला कर बैठे नजर आए. इधर, सर्दी का सितम तेज होने का संकेत देते हुए मौसम विभाग ने इस तरह के मौसम में सतर्कता बरतने की सलाह दी है और कहा है कि कम से कम सुबह व शाम के समय सजग रहने की जरुरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है