एफएलसी के बाद निर्वाचन विभाग चलाएगा स्वीप कार्यक्रम

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आ गयी है.

By ARUN KUMAR | May 19, 2025 6:59 PM

पूर्णिया. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आ गयी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम और वीवीपैट के एफएलसी जांच का कार्य अब समापन की ओर है. इसके लिए जोर शोर से वीवीपैट वेयरहाउस में लगातार इसकी जांच चल रही है, जबकि 19 एवं 20 मई को मॉकपोल कराया जाना है. वहीं इस कार्य में 14 सदस्यीय इंजीनियरों की टीम को लगाया गया है. एफएलसी का यह चरण अपने निर्धारित समय 21 मई तक समाप्त हो जायेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तक जांच किये गये वोटिंग मशीनों में कुल 3699 में से 3499 सीयू, कुल 4870 में से 4578 बीयू तथा कुल 4068 में से 3740 वीवीपैट की जांच का कार्य संपन्न किया जा चुका है इनमें से 46 सीयू, 34 बीयू और 6 वीवीपैट को अब तक जांच के बाद रिजेक्ट किया गया है. वहीं दूसरी ओर मतदान को लेकर मतदान कार्य में शामिल होने वालों के लिए प्रशिक्षण का भी कार्य चल रहा है. फिलहाल बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है इसके लिए सर्वप्रथम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से तीन की संख्या में कुल 21 बीएलओ को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया गया. इसके पश्चात कमिश्नरी स्तर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से सात की संख्या में कुल 49 बीएलओ का भी प्रशिक्षण का कार्य करा लिया गया है. इनके अतिरिक्त जिले के अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा व पूर्णिया सहित सातो विधान सभा क्षेत्रों से कुल 1483 बीएलओ को ईआरओ लेवल का प्रशिक्षण दिया गया है. एफएलसी के बाद विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जाएगा और मतदाता जागरूकता से संबंधित हर तरह के प्रयास किये जायेंगे ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में होने वाले मतदान में लोग बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं. बताते चलें कि 1 जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल 22 लाख 36 हजार 829 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 56 हजार 702 है जबकि 10 लाख 80 हजार 049 महिला मतदाता हैं वहीं थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 78 है. बोले अधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में तैयारियां की जा रही है. एफएलसी कार्य के लिए 21 मई तक का समय निर्धारित है. दूसरी ओर मतदान से संबंधित प्रशिक्षण का भी कार्य प्रगति पर है इसी के साथ जल्द ही स्वीप अभियान शुरू किया जायेगा. संजुला कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी फोटो. 19 पूर्णिया 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है