ठंड में बुजुर्गों व बच्चों को सर्दी से बचने की सलाह
बैसा
बैसा (पूर्णिया).सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आसपास देहात क्षेत्र में पाले और शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आयी है जिससे रात और सुबह के समय सर्दी और अधिक तीव्र हो गयी है. रविवार को दिनभर काफी ठंड रही लेकिन सुबह शाम की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आसपास देहात क्षेत्रों में पाला पड़ने की घटनाएं सामने आयी है. इसके कारण सड़क पर चलने वालों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में गिरावट के कारण लोग गर्म कपड़े पहनने के बावजूद ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. स्थानीय मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में भी ठंड और पाले का असर बना रहेगा और तापमान में और गिरावट की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से सर्दी से बचने के लिए घरों के अंदर रहने की सलाह दी है. सर्दी के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों को सर्दी-जुकाम, फ्लू और अन्य वायरल बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. इस समय में खासतौर पर शारीरिक सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
