पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर में नामांकन शुरू
पूर्णिया महिला महाविद्यालय
पूर्णिया. नये सत्र जनवरी 2026 के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर में नामांकन प्रारंभ हो चुका है. नया नामांकन 31 जनवरी 2026 तक चलेगा. प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) अनंत प्रसाद गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं के सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रधानाचार्य सह निदेशक इग्नू स्टडी सेंटर पूर्णिया महिला महाविद्यालय ,पूर्णिया का कहना है कि यह स्टडी सेंटर भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा. सीमांचल क्षेत्र में अवस्थित यह पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रति लोगों की भ्रांतियां है कि इस इग्नू स्टडी सेंटर पर छात्र नामांकन नहीं कर सकते हैं ,लेकिन यह पूर्णतः सत्य नहीं है. सत्य यह है कि इस स्टडी सेंटर पर छात्र भी नामांकन करा सकते हैं. पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर पर सह शिक्षा की व्यवस्था है जहां छात्र एवं छात्राएं दोनों नामांकन करा सकते हैं. पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर का कोड है 86022, इस स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राकेश रोशन सिंह का कहना है कि स्नातक के छात्र नामांकन हेतु हिंदी ,राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी ,उर्दू ,समाजशास्त्र ,संस्कृत एवं स्नातक कला जैसे भी विषयों का चयन कर सकते हैं. वही स्नातकोत्तर विषय में हिंदी, राजनीतिशास्त्र ,इतिहास ,अंग्रेजी, उर्दू, समाजशास्त्र, वाणिज्य विषयों का चयन कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. इग्नू रीजनल सेंटर सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक मिर्जा निहाल अहमद बेग का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है. क्षेत्रीय निदेशक का कहना है कि सीमांचल क्षेत्र में अवस्थित पूर्णिया महिला महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए एक उत्कृष्ट संस्थान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
