शहीद दिवस को यादगार बनाने में जुटा अनुमंडल प्रशासन, एसडीओ ने की बैठक
एसडीओ ने की बैठक
धमदाहा. अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को एसडीओ अनुपम की अध्यक्षता में आगामी राजकीय महोत्सव शहीद दिवस को भव्य व आकर्षक बनाने को लेकर शहीद स्मारक संरक्षक कमिटी के सदस्यों एवं अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में उपस्थित लोगों से राजकीय महोत्सव को बेहतर ढंग से मनाए जाने , शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके परिजनों एवं स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को सम्मानित किए जाने को लेकर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया. शहीद दिवस को लेकर अनुमंडल प्रशाशन द्वारा तैयारी जोरों पर है. महोत्सव को आकर्षक रूप देने को लेकर सभी कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं. राजकीय महोत्सव में जिला स्तर के पदाधिकारी एवं बिहार सरकार के मंत्री के शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से होगी जिसके बाद क्रमवार पुष्पांजलि,झांकी सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्र सेनानियों के आश्रित सम्मानित किए जाएंगे. बताते चलें कि 1942 की अगस्त क्रांति में धमदाहा में हुए गोलीकांड एवं थाना जलने की घटना में धमदाहा के 15 वीर सपूत शहीद हुए थे. भारत की आजादी के बाद से प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त को धमदाहा के अमर शहीदों के सम्मान में एवं उनके बलिदान को स्मरण करते हुए शहीद स्मारक पर तिरंगा झंडा फहराया जाता रहा है. वर्ष 2023 में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह की पहल पर धमदाहा के शहीद स्मारक के कार्यक्रम को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ है.इसके बाद से 25 अगस्त को शहीद दिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
