तस्करी मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनगर

By ARUN KUMAR | June 4, 2025 6:59 PM

श्रीनगर. श्रीनगर पुलिस ने केहाट थाने के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खुट्टी हसेली पंचायत अंतर्गत कदगामा गांव निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन के रूप में पहचान की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कोडिनयुक्त दवाओं की तस्करी मामले में उसका नाम आया था. इस मामले उसे केहाट थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसी मामले को लेकर श्रीनगर थाना पुलिस एवं के हाट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे कदगामा से गिरफ्तार किया जिसे केहाट थाना पुलिस कोसुपूर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है