प्रतिनिधि, बनमनखी/जानकीनगर. विगत 11 जनवरी को पूर्णिया में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी के बैनर तले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर फांसी की सजा की मांग की गयी. मशाल जुलूस शिक्षा नगर से निकलकर स्वामी विवेकानंद चौक, टमटम चौक,जी एल एम कॉलेज रोड,अनुपलाल मेहता चौक होते हुए नेहरू चौक पर समापन किया. अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशिशेखर कुमार, शिवशंकर तिवारी,जिला संयोजक साजन कुमार, नगर मंत्री प्रहलाद कुमार ने कहा कि योगी मॉडल की तर्ज पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अपराधियों के मन में कानून का खौफ तभी पैदा होगा जब उनके घरों पर बुलडोजर चलेगा. उन्होंने मांग की कि इस मामले को स्पीडी ट्रायल के जरिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले और दरिंदों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए, मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कोमल कुमारी,आयान एकेडमी के भवेस सर,कॉलेज मंत्री कोमल कुमारी, कॉलेज अध्यक्ष रोशन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष रोशन कुमार, कॉलेज सह मंत्री कन्हैया कुमार आदि ने मशाल जुलूस में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया. फोटो. 17 पूर्णिया 6- मशाल जुलूस में शामिल अभाविप कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है