अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

बनमनखी.

By Abhishek Bhaskar | June 18, 2025 6:29 PM

बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार नेहरू चौक स्थित अभाविप के नगर मंत्री प्रहलाद कुमार के नेतृत्व में अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई.अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि यह विमान दुर्घटना पूरे देश को दुखी कर गई है.इस ह्रदय विदारक हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति एवं केदारनाथ जा रहें हेलिकॉप्टर क्रैश में पांच लोगों सहित पायलट की मौत हो गई . आज सभी कार्यकर्ताओं के साथ शोक संवेदना व्यक्त की . विहिप प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि अहमदाबाद की यह घटना कुछ परिवारों का नहीं, पूरे समाज का नुकसान है. कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.अधिवक्ता शशिशेखर ने बताया कि यह विमान दुर्घटना सभी के लिए गहरी क्षति है.उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है,उनके दुख में वे पूरी तरह सहभागी हैं.श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, संतोष झा, कुमार गौरव, रंजित गुप्ता, वीरनारायण गुप्ता, अर्जुन यादव, दिनेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है