शिक्षक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने अभिषेक
पूर्णिया
पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा शनिवार को एक आपातकालीन बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सचिव अबरार आलम ने की. बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम की मौजूदगी में जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्षों के द्वारा नगर अध्यक्ष अभिषेक पंकज को कार्यकारी जिला अध्यक्ष चुना गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पवन कुमार जायसवाल को जिलाध्यक्ष के पद से मुक्त करते हुए अभिषेक पंकज को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष का विधिवत चुनाव कराया जाएगा. इसका समर्थन जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल ने किया. इस मौके पर अखिलेश आनंद, गुरुदेव राम, नीरज कुमार, महताब आलम, सरवर आलम, रोशन कुमार, अरुणाभ मिश्रा, चंदन कुमार, अफाक आलम, प्रवीण कुमार, शकील आलम, कमल प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
