सशक्त व ईमानदार विकल्प के रूप में उभरी है ”आप” : राकेश
बीकोठी
बीकोठी. प्रखंड के गांधी मैदान ओरलहा में रुपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए आम आदमी पार्टी की जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि बिहार और पूर्णिया अब बदलाव चाहते हैं. आम आदमी पार्टी राज्य में एक सशक्त और ईमानदार विकल्प के रूप में उभरी है.उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब केजरीवाल मॉडल की ओर देख रही है . एक ऐसा मॉडल जिसने दिल्ली और पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार किए हैं. श्री यादव ने यह भी जोर देकर कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार को भी उसी राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है जहां सरकार जनता की होती है और विकास हर घर तक पहुंचता है. जनता का उत्साह और समर्थन यह दर्शाता है कि बिहार में बदलाव की बयार अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है और आम आदमी पार्टी उस परिवर्तन की अगुवाई कर रही है. मौके पर बड़हरा प्रखंड अध्यक्ष बबलू ठाकुर, शुभलेश कुमार,कपिलदेव कुमार, अभिमन्यु कुमार,रंंजीत पासवान सहित दर्जनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
