श्रीनगर में मोबाइल चोरी करते युवक धराया, जमकर पिटाई

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के श्रीनगर गांव में शनिवार की अहले सुबह एक मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ जमकर पिटाई के बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

By Abhishek Bhaskar | August 9, 2025 7:34 PM

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के श्रीनगर गांव में शनिवार की अहले सुबह एक मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ जमकर पिटाई के बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे गांव निवासी जगनारायण सिंह के घर में एक युवक मोबाइल चोरी की नीयत से घुसा. चोरी कर वह जैसे ही भागने लगा, तभी गृहस्वामी की नींद खुल गयी. शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए और मिलकर चोर को पकड़ लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. पकड़ा गया युवक श्रीनगर गांव का ही रहने वाला है .न पिछले दो वर्षों से श्रीनगर में रह रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि हाल के दिनों में गांव में मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है