युवती को अगवा कर छह दिनों तक किया दुष्कर्म

अमौर

By Abhishek Bhaskar | October 28, 2025 6:22 PM

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती को अगवा कर लगातार छह दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बीते 14 अक्टूबर को विष्णुपूर पंचायत के एक गांव में घटी. जहां दुकान पर सामान लेने जा रही एक युवती को बाइक पर सवार दो युवकों ने रास्ते से अगवा कर लिया और हवस का शिकार बनाया. इस संबंध में पीड़ित युवती की मां ने अमौर थाना में एक लिखित आवेदन दिया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं. जांचोपरांत अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी. इधर, पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि 14 अक्टूबर की संध्या उसकी बेटी गांव के एक दुकान पर घर का कुछ सामान लेने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसकी बेटी को जबरन बाइक पर बिठाकर अगवा कर लिया. इस दौरान उसकी बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ ग्रामीण ने दौड़कर बाइक सवार को पकडने का प्रयास किया किन्तु बाइक सवार भागने में सफल हो गया. इस बीच जगह जगह वह अपनी बेटी की तलाश करती रही. 22 अक्टूबर को 9 बजे रात्रि में उसकी बेटी किसी तरह घर आ गई. उसकी बेटी ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि अमौर थाना क्षेत्र के मझुवाहाट गांव निवासी मो नौशाद ने अपने भाई मो दानिश के सहयोग से उसे अगवा किया था और उसे पूर्णिया शहर के एक अज्ञात मकान में रखा था. जहां उसे भयभीत कर मो नौशाद ने लगातार छह दिनों तक दुष्कर्म किया. वह किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर घर आ गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है