आपसी रंजिश में हुई मारपीट में युवक घायल

कसबा(पूर्णिया)

By ARUN KUMAR | June 19, 2025 7:50 PM

कसबा(पूर्णिया): कसबा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक मोहल्ले में आपसी रंजिश के कारण हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया.घटना को लेकर घायल युवक के परिजन द्वारा 4 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को लेकर घायल युवक निधीश उर्फ बाबू ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण कॉलेज चौक निवासी सुगम कुमार, मोहित कुमार, मनोज कुमार साह तथा सुभाष प्रसाद साह ने अज्ञात 5 लोगों के साथ उसे पर जानलेवा हमला करते हुए लोहे के रॉड से वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में भर्ती करवाया गया. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि घायल युवक की मां भारती देवी के लिखित शिकायत पर कसबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है