ट्रेन से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
कसबा
कसबा (पूर्णिया). कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली बाजार रेलवे गुमटी के समीप मंगलवार की देर रात्रि ट्रेन से गिरने पर 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा युवक को घायलावस्था में कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां नाजुक स्थिति देखकर चिकित्सकों ने पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं जीएमसीएच के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत गई. मृतक की पहचान जलालगढ़ थाना क्षेत्र के झझियान गांव के संतोष महलदार की रूप में हुई है. मृतक युवक 5 साल से अपने ससुराल सरोचिया गांव में घरजमाई बनकर रह रहा था. मंगलवार की रात्रि अपने पत्नी काजल देवी से यह कहकर निकला था कि मकान मिस्त्री का काम करने पटना जा रहा हूं. बुधवार सुबह इलाज के दौरान युवक संतोष महलदार की मौत पटना में हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
