टीकापुर में किराना दुकान में चोरी करते शातिर धराया

कसबा

By Abhishek Bhaskar | November 26, 2025 5:40 PM

कसबा. बीती रात्रि कसबा थानाक्षेत्र के मोहनी पंचायत के टीकापुर गांव में एक किराने की दुकान में चोरी कर रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि दो अन्य अपराधी ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के भमरा लागन पंचायत के वार्ड संख्या 2 के मथोर गांव निवासी मो मुमताज शाह के रूप में हुई . पकड़े गए शातिर के पास से ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाला एक लोहे का सरिया भी बरामद हुआ है. साथ ही चोरी की घटना में प्रयोग किए गए एक होंडा साइन मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. घटना को लेकर पीड़ित किराना दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम वे अपनी किराना दुकान बंदकर अपने घर चले गये. देर रात्रि तरकीबन 1 बजे उसकी दुकान के पास के ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की जा रही है. सूचना पर जैसे ही वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के बाहर एक होंडा साइन मोटरसाइकिल खड़ी है. तीन शातिर दुकान से सामान निकाल रहे है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान दो भाग निकले लेकिन एक सड़क पर गिर गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया. पकड़े गए शातिर को कसबा थाना के गश्ती दल को सौंप दिया गया. वही मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि मामले में पीड़ित दुकानदार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है