जर्जर सड़क पर मक्का लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल

चालक घायल

By Abhishek Bhaskar | July 18, 2025 7:37 PM

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर से सटे मसुरिया गांव के पूर्व टीवीएस एवं होंडा बाइक शोरूम के सामने केनगर से कचहरी बलुआ जानेवाली जर्जर सड़क के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोडेड मक्का से भरी अनियंत्रित होकर पलट गयी . सारा मक्का का बोरा जर्जर सड़क पर जलजमाव में बिखर गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार , शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे रानीगंज से मक्का लदा ट्रैक्टर गुलाबबाग की ओर जा रहा था. शोरूम के आगे मसुरिया पूर्व गांव स्थित कचहरी बलुआ से केनगर तक जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे रहने के कारण बारिश का पानी भर गया था. इस दौरान वाहन चालक को गड्ढे का अंदाजा नहीं मिल सका, जिसके कारण ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया. मसुरिया पूर्व गांव के सेवानिवृत्त एसबीआई शाखा प्रबंधक जगदीश प्र. यादव, कन्हैया लाल यादव, बबन विश्वास, जितेन्द्र कामत,श्यामानंद यादव आदि लोगों का कहना है कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. साथ ही नाला नहीं रहने के कारण बारिश में जलजमाव हो जाता है. आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं. जिला पदाधिकारी से सड़क जीर्णोद्धार की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है