जीएमसीएच में बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया चोर

बाइक चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की.

By ARUN KUMAR | June 2, 2025 8:08 PM

पूर्णिया. बाइक चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. घटना सोमवार को जीएमसीएच परिसर में हुई. मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा निवासी बबलू पासवान की बाइक जीएमसीएच परिसर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की जा रही थी, जिसे देखकर वादी द्वारा हल्ला करने पर आस-पास के लोगों द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़ाये चोर की पिटाई के बाद उससे नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अशफाक, साकिन कसाई मोहल्ला, थाना सहायक खजांची बताया. लोगों ने चोर को पकड़कर बाइक समेत फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी को सुपुर्द किया. फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी द्वारा बाइक को जब्त करते हुए अभियुक्त अशफाक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है