ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवती की मौत
श्रीनगर
श्रीनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत चनका पंचायत के उदय नगर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल युवती को परिजनों के सहयोग पर इलाज हेतु राजकीय अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु भागलपुर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत चनका पंचायत उदय नगर गांव खिरनी चौक से उत्तर जाने वाली धुनेली कोऑपरेटिव बजार मार्ग सड़क पर घटना घटित बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उदय नगर गांव निवासी कारे विश्वास की 17 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी बाइक से भाई के साथ धुनेली मार्ग सड़क से कोऑपरेटिव बाजार की ओर जा रही थी इसी बीच धुनेली गांव ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने यह घटना घटित हुई है. मृतक के पिता विकलांग है उनका का रो रो कर बुरा हाल है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
