घर से बरात निकलने के कुछ ही देर बाद डकैती की नीयत से आ धमके एक दर्जन अपराधी, घर के बाहर बमबाजी

घर में बची महिलाओं की सूझबूझ से लूटपाट का प्रयास विफल, जांच में जुटी पुलिस

By Abhishek Bhaskar | November 5, 2025 12:32 AM

पूर्णिया पूर्व. घर से बेटे की बरात निकलने के कुछ ही देर बाद एक दर्जन अपराधी लूटपाट की नीयत से आ धमके. हालांकि घर में बची महिलाओं के सूझबूझ से लूटपाट की घटना टल गयी. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलौरी लालबाड़ी वार्ड संख्या 45 में यह वाकया हुआ. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिला कि बेलौरी लालबाड़ी वार्ड संख्या 45 के एक घर में कुछ अपराधी घुस गये हैं . इसके बाद मौके पर पुलिस बल को लेकर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये .थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्दी ही अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, पीड़ित मीना देवी, पति स्वर्गीय बिजेंद्र सिंह ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि रविवार को मेरे पुत्र की शादी थी. शादी को लेकर रात करीब 11:15 बजे बरात घर से निकली. इसी बीच करीब 12 से 15 आपराधिक प्रवृत्ति के लोग घर पहुंचकर बमबारी करने लगे.

अपराधियों ने दी चेतावनी – घर का दरवाजा खोला नहीं तो फेंक देंगे बम

पीड़ित मीना देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि बरात निकलने के बाद आ धमके अपराधी घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगे और कहने लगे- गेट खोलो नहीं तो घर में बम फेंक देंगे. इससे घर में मौजूद सारी महिलाएं डर व सहम गयीं. इसके बाद घर से ही घटना की जानकारी डायल 112 व मुफस्सिल पुलिस को दी. घटना की जानकारी बरात में शामिल लोगों को भी दी. इसके बाद बरात के कुछ लोग व स्थानीय ग्रामीणों के पहुंचने पर सभी अपराधी फरार हो गये. हालांकि अपराधी को पहचानने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा रहने के कारण किसी भी अपराधी को नहीं पहचान पाये. सभी अपराधी मोटरसाइकिल से आये थे.

घटना की खबर पर वधू के घर से उल्टे पांव लौटे कई बराती

वहीं मामले को लेकर सुधीर सिंह ने बताया कि मेरे मौसेरे भाई की शादी थी. उसकी बरात लेकर रानीपतरा के चांदीकठवा गये. जैसे ही बरात लड़की के दरवाजे पर पहुंची कि मेरी मौसी का फोन आया. कहने लगी कि घर में कुछ अपराधी लूटपाट करने की नीयत से घुसने का प्रयास कर रहा है और दरवाजे पर बम फोड़ रहा है, जब तक हम लोग घर पहुंचते तब तक सारे अपराधी फरार हो गये थे. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस और सदर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है