निधन पर शोकसभा आयोजित
पूर्णिया
पूर्णिया. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर रामशरण मेहता, जिलाध्यक्ष रूपेश नंदन सहित अरुण कुमार सिंह,ल व शंभू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक प्रकट करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मेहता ने कहा कि स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता के आवास पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया. इस दुख की घड़ी में हिम्मत और धैर्य रखने की आग्रह किया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गुप्ता जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के बड़े ही सक्रिय प्रखंड अध्यक्ष थे. वे अपने कार्यकाल में जदयू पार्टी के मजबूती के लिए हमेशा प्रयास करते रहे. जिसे कभी बुलाया नहीं जा सकता है. उक्त सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
