घर में घुसकर बीबी को बनाया बंधक, उसके बाद ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

पूर्णिया : सीमांचल के पूर्णिया में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक ठेकेदार की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अपराधियों ने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक 50 वर्षीय जमशीद मुंबई में सरिया की ठेकेदारी करता था. रविवार की देर रात उसके घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 11:35 AM

पूर्णिया : सीमांचल के पूर्णिया में अज्ञात अपराधियों द्वारा एक ठेकेदार की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अपराधियों ने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक 50 वर्षीय जमशीद मुंबई में सरिया की ठेकेदारी करता था. रविवार की देर रात उसके घर में आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में अपराधी घुस आये. सबसे पहले अपराधियों ने जमशीद की बीबी को बंधक बनाया और घरवालों के सामने ही ठेकेदार को गोली मारकर फरार हो गये.

मौके पर ही हुई मौत

अपराधियों ने जमशीद को घर में ही बंधक बनाकर गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं इलाके में काफी तनाव है. लोग पुलिस की लापरवाही की वजह से इलाके में इस तरह की घटनाओं के बढ़ने का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस ने शुरू की छानबीन

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस बावत पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अबतक पुलिस को घटना की कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों की माने तो ठेकेदार 15 दिन पहले ही गांव आया था. एक सप्ताह बाद उसके बेटे की शादी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है.