बिहार : पूर्णिया में सरपंच के बेटे ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, हालत गंभीर, अारोपी फरार

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में सरपंच के बेटेपर कथित तौरपर एक नाबालिग लड़कीकेसाथ दुष्कर्मकरने का अारोप लगा है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.पुलिसमामले की जांच में जुट गयी है. ... वहीं, जानकारी के मुताबिक वारदातको अंजाम देने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 3:32 PM

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में सरपंच के बेटेपर कथित तौरपर एक नाबालिग लड़कीकेसाथ दुष्कर्मकरने का अारोप लगा है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.पुलिसमामले की जांच में जुट गयी है.

वहीं, जानकारी के मुताबिक वारदातको अंजाम देने के बाद से ही आरोपीफरारहो गया है. पुलिस नेमामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीनतेज कर दिया है. फरार आरोपी की तलाश मेंछापेमारीकी जारहीहै.