फ्री बिजली से 79 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित : विधायक

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | July 19, 2025 7:27 PM

बनमनखी . राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुक्ति देने की एनडीए सरकार की घोषणा के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बिहार के एनडीए सरकार के द्वारा 125 यूनिट तक बिजली मुक्त देने की घोषणा को आम लोग काफी सराह रहे हैं और इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत कर रहे हैं.विधायक श्री ऋषि ने बताया कि जहां बिहार के एक करोड़ 87 लाख परिवारों को इसका शायद सीधा लाभ मिलेगा वहीं बनमनखी डिवीजन के 79 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है