एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य : प्रो मृत्युंजय
प्रधानाचार्य प्रो मृत्युंजय यादव ने राजभवन एवं विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देश पर विस्तृत रूप से चर्चा की.
पूर्णिया. एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज रामबाग में बुधवार को प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र एवं छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो मृत्युंजय यादव ने राजभवन एवं विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देश पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत पूरा नहीं होने पर उन्हें परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जायेगा. छात्र-छात्राओं को वर्ग संचालन में भाग लेना अति आवश्यक है. उन्होंने नयी शिक्षा नीति के सिलेबस पर भी विस्तृत रूप से बताया. छात्रों को अनुशासन में रहते हुए सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए वर्ग संचालन के दायित्व को निभाना है. परीक्षा के पैटर्न पर भी छात्रों को जागरूक किया. दूर के छात्रों को पूर्णिया में रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी. कार्यक्रम को प्रो राघवेंद्र कुमार, प्रो मदन कुमार सिंह, प्रो मनोज कुमार, प्रो आदित्य कुमार, प्रो गणेश कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने संबोधित किया. |शिक्षकेतर कर्मचारियों में रामदेव सिंह, मो आरिफ हुसैन, मनोज कुमार, अमन कुमार, सुमित कुमार समैयार, राजेश शेखर एवं सिंटू कुमार की उपस्थिति सराहनीय थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
