अनक्लेम डिपॉजिट के 68.07 करोड़ रुपये हकदारों को लौटया जायेगा
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहा विशेष आयोजन
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहा विशेष आयोजन पूर्णिया. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 10 वर्ष से अधिक समय से निष्क्रिय खातों में जमा अनक्लेम डिपॉजिट को उनके सही मालिकों को वापस लौटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्णिया जिले के अग्रणी बैंक द्वारा एक कैंप का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की पूर्णिया शाखा के शाखा परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला पदाधिकारी अंजनी कुमार थे. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) सुरभि, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नीताय कुमार झा, अग्रणी जिला प्रबंधक पूर्णिया, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पूर्णिया, वित्तीय साक्षरता सलाहकार पूर्णिया जिले में कार्यरत सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा जीवन बीमा कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे. प्रभारी जिला पदाधिकारी ने ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ पुस्तक का विमोचन किया और पुस्तक की प्रति आम जनता में वितरित की गई.जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा अंक्लेम्ड एसेट के बारे में बताया और लोगो से अनुरोध किया कि वे के वाई सी के साथ जैसे पैन, आधार शाखा में जमा कर अपनी जमा पूंजी वापस प्राप्त करें. श्रीमति सुरभि वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग ने लोगों से अनुरोध किया किसी तरह का परेशानी हो तो उनसे भी संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
