सेब की पेटियों से 448 लीटर विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
धंधेबाज गिरफ्तार
प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व . मुफस्सिल पुलिस और एसटीएफ ने सोमवार रात्रि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के चांदीबाड़ी से एक पिकअप वाहन से सेब की पेटियों के नीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली .वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि चांदी बड़ी गांव से सेब लदे पिकअप वाहन से 48 कार्टून में कुल मात्रा 448 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. सेब सहित पिकअप वाहन को जप्त कर लिया गया. जप्त विदेशी शराब में सिग्नेचर ,बी7, रॉयल स्टेट ,फ्रूटी, बीयर और इंपीरियल ब्लू, ब्लेंडर शामिल हैं. वहीं उन्होंने बताया कि नशा के विरुद्ध मुफस्सिल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शराब तस्कर को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
