दिव्यांग सशक्तिकरण योजना पर शिविर में अबतक आये 40 आवेदन

दिव्यांग सशक्तिकरण योजना

By ARUN KUMAR | March 27, 2025 5:35 PM

कसबा. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं दिव्यांगसशक्तिकरण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड के पंचायत व नगर परिषद में 29 मार्च तक शिविर आयोजित की गई है. बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने निरीक्षण के दौरान शिविर अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों के समस्याओं का निराकरण कराया.जीवित पेंशनधारियों का अनवरत पेंशन मिलता रहे. उसके लिए बायोमैट्रिक से अंगुलियों के निशान या आंख का पुतली से जीवन प्रमाणीकरण कराया गया. शिविर के पहले दिन व दूसरे दिन 40 आवेदन प्राप्त किया गया . शिविर में मुख्य रूप कार्यपालक सहायक दीपक कुमार,विकास मित्र लक्ष्मण ऋषि,ज्योतिष ऋषि,प्रखंड लिपिक संजय सहनी,आफरीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है