रमजानी गांव में तीन किसान के घरों का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की चोरी

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | October 5, 2025 5:41 PM

प्रतिनिधि,जानकीनगर. रूपेश्वरी ओपी थानाक्षेत्र के रूपौली दक्षिण पंचायत के रामजानी गांव वार्ड नंबर -02 में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन किसान के घरों में ताला तोड़कर 25 हजार नगद ,मोबाइल समेत साढ़े चार लाख की संंपति की चोरी कर ली. इस बाबत जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया है. मामले की जांच-पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पीड़ित गृहस्वामी धनंजय कुमार पिता दिनेश मंडल ने बताया कि बीती रात खाना खाकर बरामदे पर सोये थे.इसके बाद अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे तीन बक्सा एवं ट्रक में रखे जेवरात, कपड़ा लगभग तीन लाख रुपए मूल्य की संंपति उड़ा ली.जमीन का कागजात, आधार कार्ड,बैंक पासबुक एवं पैन कार्ड भी उड़ा ले गए. अहले सुबह में जब नींद खुली तो देखा घर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं पड़ोस के किसान कुंदन कुमार पिता स्वर्गीय जींबू मंडल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर में रखे बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात एवं कपड़ा समेत लगभग डेढ़ लाख का नुकसान कर गए. बक्सा में रखे नगद 25 हजार रुपए, आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं बैंक पासबुक भी उड़ा ले गए. वहीं गृहस्वामी नितेश कुमार ने बताया कि मेरे घर से मोबाइल चोरी की घटनाको अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. पीड़ित ने बताया कि जानकीनगर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है