कार व टेम्पो से 380 लीटर शराब बरामद, चार महिला गिरफ्तार

चार महिला गिरफ्तार

By Abhishek Bhaskar | September 4, 2025 5:48 PM

कसबा. पुलिस ने कुल 380.87 लीटर विदेशी शराब के साथ चार महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कसबा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन ने बताया कि कसबा-अमौर मार्ग के ललहरिया गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार की तलाशी में कार से कुल 184.260 लीटर विदेशी शराब तथा कार से एक ड्राईविंग लाइसेंस बरामद हुई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर फोरलेन सड़क मार्ग के झरना पुल के पास एक टेम्पो से 196.25 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. टेम्पो से चार महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है