537 ट्रांसफार्मर से 3475 किसानों को पटवन को मिल रही बिजली : विधायक

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | June 27, 2025 6:39 PM

बनमनखी. बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि हर घर बिजली कनेक्शन पहुंचाने के बाद सरकार अब किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाने हेतु संकल्पित है.पानी के बिना किसी भी किसान की फसल बर्बाद नहीं होगी. सस्ते और सुलभ तरीके से फसल का पटवन हेतु किसानों को अलग से ट्रांसफार्मर एवं बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान रखा है. किसानों के खेतों तक पोल एवं तार पहुंचाने की व्यवस्था की है. इसका सीधा लाभ किसानों को मिलना प्रारंभ हो गया है,और फसल की अच्छी पैदावार भी हो रही है. बताया कि बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत किसानों से खेत पटवन हेतु आवेदन लिया जा रहा है.आवेदन स्वीकृत होने पर किसानों को खेतों तक पोल तार पहुंचा कर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत 537 ट्रांसफार्मर के सहारे 3475 किसानों को खेत पटवन हेतु पोल तार एवं ट्रांसफार्मर के साथ बिजली कनेक्शन दे दिया गया है. शेष बचे हुए प्राप्त आवेदन पर यथाशीघ्र कनेक्शन दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि किसानों को 2 एचपी .के कनेक्शन से पटवन हेतु 168 रुपया प्रतिमाह देना पड़ता है. जो उपभोक्ता को पूर्व में मीटर लगा हुआ है उसे 65 पैसा प्रति यूनिट के दर से सरकार खेतों के पटवन के लिए सिंचाई की व्यवस्था कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है